डाटा क्या है और इसकी परिभाषा? What is computer data in hindi

 डाटा क्या है? और इसकी परिभाषा- What is data in hindi-

क्या आपने कभी सोचा है कि डाटा क्या है? और दिखने में कैसा होता है? अगर नही तो इस article के माध्यम से आप सभी को data के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। अगर आप यह नही पता की data  होता क्या है तो चिंता की कोई बात नही मैं बहुत ही सरल भाषा में computer data  defination के बारे में बताऊंगाॅ। 

आपने कम्प्यूटर का नाम सुना ही होगा और उसमे उपयोग किए गए keyboard,CPU और mouse को जानते ही होगें। तो समझना कि आपको data के बारे में जानना ओर भी आसान हो जायेगा। आप को बता दू कि data दिखाई कैसा देता है तो आप इस data के  चित्र देखकर समझ सकते हो कि data कैसा होता है।

    
Computer data defination in hindi

 


डाटा की परिभाषा- (Computer data defination in hindi )-

आप जानते हो जहा आप रहते हो उसके आसपास के लोगो से जो जानकारी ( बाते ) मिलती है उन्ही को data कहते है। जैसे कोई व्यक्ति कहता है राम,  तो राम एक डाटा है। 

डाटा जो है वह किसी के बारे मे सकता है किसी जगह, स्कूल, नाम, वस्तु आदि ये सब डाटा के प्रकार है। एक उदाहरण के तौर पर बताता हूॅ । जैसे आपका हाई स्कूल का mark sheet में जो सब लिखा है। वह एक डाटा का प्रकार है।

उदाहरण के लिए और भी बहुत कुछ है। 
किसी कर्मचारी का वेतन, प्राप्तांक, किसी कर्मचारी का नाम, किसी व्यक्ति का मोबाइल नम्बर यह सब एक data ही है।

अब इन्ही data के माध्यम से data की परिभाषा होती है।
Data जानकारियो का संग्रहालय है जो कि process होकर दूसरे को information ( सूचना ) देता है।


Data information क्या है?

जब हम किसी व्यक्ति का नाम, नम्बर, पता  input के माध्यम से CPU को देते है तो CPU उस data को process करके हमे जो output के तौर पर results दिखाता है वह Data information  कहलाती है।
जैसे- हम किसी व्यक्ति के  address को लेकर बताते है और उसके address को अलग-अलग जगह लिखते है-

मोहन 
                            20/05/2004
       उस्का बाजार 
                                          सिध्दार्थनगर 
             उत्तर प्रदेश 

तो ये सब एक data के प्रकार है। अब data  information बननाने के लिए ऐसे लिखेगें
मोहन, 20/05/2004, उस्का बाजार, सिध्दार्थनगर, उत्तर प्रदेश  अब यह मोहन का पूरा पता एक informtion (सूचना) है।


 Data के प्रकार-

Data निम्न प्रकार के होते है-


1) Numeric Data ( संख्यात्मक डाटा )

इस data में केवल नम्बर आते है जैसे कि 0 से लेकर 9 तक यह सभी एक Numeric data है। 
उदाहरण के लिए बता दू कि विघार्थी के प्राप्तांक, किसी का मोबाइल नम्बर, फलो की कुल संख्या यह सभी एक Numeric data के डाटा है।


2) Alfabet Data ( अक्षर डाटा )-

इस data में केवल अक्षर आते है जैसे कि a to z तथा क से ज्ञ तक ये सभी एक alfabet data है।
Apple, Mohan, कमलेश, और किसी फल का नाम ये सभी एक alfabet data है।


3) Alfanumeric Data ( अक्षर संख्यात्मक डाटा)

इस data मे केवल संख्यात्मक, विशेष चिन्हो, अक्षर आते है। लेकिन इसमे अंकगणितीय कार्य नही कर सकते है।
जैसे कि @, $, ^, =, +, %
ये सभी एक alfanumeric data है।


 4) Sound Data ( ध्वनि डाटा )-

जब आप अपने मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटाॅप आदि मे किसी भी गाना को सुनते है तो वह एक ध्वनि डाटा कहलाती है।


5) Graphic Data (रेखाचित्र डाटा )-

इस डाटा में image,photos, आदि को ग्राफिक के रूप मेॅ store  किया गया data होता है।


6) Video Data ( चलचित्र डाटा )-

यह डाटा वह डाटा कहलाती है जब हम किसी video या GIF जैसे चलने वाले डाटा का प्रयोग करते है  तो वह एक video data कहलाती है।



टिप्पणियाँ