कीबोर्ड क्या है? What is computer keyboard in hindi?

कीबोर्ड क्या है? 

क्या आप जानते है Computer kewboard क्या है, इसके द्वारा हम किसी भी डाटा को टाईप करके Computer तक पहुचाते हैं। यह computer का मुख्य भाग होता है दरअसल कम्प्यूटर के चार मुख्य भाग होता है जिसमे एक मुख्य भाग कीबोर्ड भी है।
जब आप computer के बारे में पढेंगे तो पहले आपको keyboard और mouse के बारे में पढाया जायगा।
जब हम कम्प्यूटर में किसी data को keyboard के द्वारा भेजते है तो अलग- अलग keys का प्रयोग करते है। keyboard को हिन्दी में कुजींपटल कहते है। जब आप computer या laptop को oprate करने की कोशिश करते है तो आपको keyboard के जरिए ही computer तक data को भेज सकते है। 


कम्प्यूटर कीबोर्ड क्या है?  ( What is computer keyboard in hindi )

Keyboard एक input device होता है। जिसके जरिए हम किसी भी प्रकार के data, commands और letters को type करके computer तक भेजा जा सकता है।  
Keyboard में कई प्रकार के keys पाए जाते है जिसकी मदद से अलग- अलग प्रकार के data को कम्प्यूटर में इंटर किया जाता है। कीबोर्ड को C P U ( central processing unit ) से जोडा जाता है।

जब हम keyboard के माध्यम से किसी text को type करते है तो वह computer के screen या destop पर दिखाई पडता है। 

 

          
Computer keyboard क्या है?


 Keyboard कितने प्रकार के होते है? 

Keyboard कई प्रकार के होते है। जैसा की आपको पता होगा कि विदेशो की मशीन कुछ अलग ही रहती है उसी प्रकार उन सबका कीबोर्ड भी उनके ही language में होती है। हमारे भारत में हिन्दी, अग्रेजी और अलग- अलग language में पायी जाती है। जैसे की आप सभी लोग English keyboard देखा होगा लेकिन Hindi keyboard को नही देखा होगा।


                 
Keyboard


कीबोर्ड का फुल फार्म-

Keyboard का full form कुछ इस प्रकार से है-
K- keys
E- electranic
Y- yet
B- board
O- oprating
A- a to z
R- responsed
D- directly


Keyboard के keys के बारे में--

Keyboard में उपस्थित key को निम्न प्रकार से बाॅटा गया है  इसमे कुल 14 heading key है जो इस प्रकार से है-

1) Number key- 

इस key के अंतर्गत ( 0-9 ) तक की सभी key आती है। इन सभी key का प्रयोग किसी भी प्रकार के number को लिखने के लिया जाता है 

2) Alphabet key-

Keyboard में 26 alphabet key ( a to z ) तक होता है। जिसका प्रयोग हम किसी word या text को लिखने के लिए किया जाता है।

3) Logical key-

इसके अंतर्गत वे सभी key आते है जिसके द्वारा हम  logical अर्थात तारकीय कार्य किया जाता है। जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देते है
जैसे-    ( <, > ) 

4) Escape key- 

Keyboard के इस key का प्रयोग
( windows opperting system ) में किसी option या menu से बाहर जाया जा सकता है। यह keyboard के left side में top पर पाया जाता है। जिसका प्रयोग प्रोग्राम को activation के बीच में रोकने के लिए किया जाता है।

5) Delete key-

इस key का प्रयोग किसी भी selected  text, object picture file ( O P F ) या folder को delete करने के लिए किया जाता है। 

6) Back space key-

इस key का प्रयोग type किए गए text को back से मिटाने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही selected text इस key की द्वारा घटाया जा सकता है।

7) Tab key-

इस key का प्रयोग word से दूसरे word के बीच में निश्चित जगह बनाने के लिए किया जाता है और वह जगह पाॅच chacter के बराबर होता है।

8) Sapce key- 

इस key का प्रयोग सामान्य type writer में प्रयोग किए जाने वाले space बार की तरह किया जाता है।

9) Shift key-

 इस key का प्रयोग keyboard के किसी भी key के साथ shift करने के लिए किया जाता है keyboard में इसकी  संख्या दो होती है।

10) Alt key-

इस key का प्रयोग alt अक्षरो को प्रयोग करने के लिए किया जाता है क्योकि हमारे computer में प्रयोग किए जाने वाले अक्षरो की कुल संख्या 256 होती है। इस प्रकार इसका प्रयोग हम सामान्य key द्वारा नही कर सकते है। इसके साथ ही इसका प्रयोग अलग- अलग कार्य करने के लिए होती है keyboard में इसकी संख्या दो होती है।

11) Window activation-

Microsoft द्वारा निर्धारित keyboard के layout में यह key होता है। इसकी संख्या भी दो होती है। इस key को press करने पर windows का start menu open हो जाता है। जिसके द्वारा computer shut down अथवा  start करने या किसी भी software को open करने के लिए किया जाता है। 

12) Multimedia key- 

कुछ निर्माताओ ने multimedia के तकनीक के बढते प्रचलन की वजह से keyboard में ऐसे key को जोड दिया है जिससे multimedia से समबन्धित कार्य जैसे-
Sound को घटाने बढाने, चलती हुई picture को रोकने, next previous करने तथा volume को कम करने etc
से सम्बन्धित कार्य किया जाता है।

13) Number lock  key-

 इस key का प्रयोग keyboard में लगे pad मे उपस्थित सभी  key को lock करने और active करने के लिए किया जाता है।

14) Cops lock key- 

इस key का प्रयोग keyboard को cops lock mode में करके all capital letter में  typing के लिए जाता है।


Keyboard के कुछ shortcut-

Keyboard shortcut कुछ इस प्रकार से है-

Ctrl+N (New page)
Ctrl+O (Open)
Ctrl+S (Save)
Ctrl+P (Print)
Ctrl+Z ( Undo)
Ctrl+Y (Repeat)
Ctrl+X (Cut)
Ctrl+V (Paste)
Ctrl+A (Select all), (select)
Ctrl+F (Find)
Ctrl+H (Replace)
Ctrl+G (Go to)
Ctrl+Shift+S (Save as)
Ctrl+B (Bold)
Ctrl+I (Itailic)
Ctrl+K (Insert hyperlink)
Ctrl+D (Fill down)
Ctrl+R (Fill right)
Ctrl+U (Underline)
Ctrl+W (Close)
Ctrl+F3 (Define name)
Ctrl+F4 (Close)
Ctrl+F5 (Restore windows size)
Ctrl+F6 (Next workbook window)

F1= Help
F2=Edit
F3=Paste name
F4=Repeat last action
F4=While
F5=Go to
F6=Next pane
F7=Spell check
F8=Extend mode
F9=Recalculate all workbooks
F10=Activate menubar
F11=New chart
F12=Save as

Shift+F1= (what is this)
Shift+F2= (Edit cell comment)
Shift+F3= (Paste function into formula)
Shift+F4= (Find next)
Shift+F5= (Find)
Shift+F6= (Previous pane)
Shift+F8= (Add to selection)
Shift+F9= (Calculate active worksheet)
Shift+F10= (Display shortcut menu)
Shift+F11= (New worksheet)
Shift+F12= ( Save)





हेलो दोस्तो, 
मेरा नाम विशाल गुप्ता है मैं टेक्निकल चीजो में बहुत intrest रखता हूॅ और आप लोगो के लिए भी https.techdroidhindi.blogspot.com पर पोस्ट लिखते रहता हूॅ। मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को मेरी यह  keyboard क्या है,  post अच्छा लगा होगा।







टिप्पणियाँ