Software kya hai in hindi?
साफ्टवेयर क्या है? What is software in hindi-
आप सभी लोग मोबाइल यूज करते होगें तो क्या आप सभी को पता कि आखिर software kya hota hai.
अगर नही जानते हो तो कोई बात नही आज इस आरटिकल को पढने के बाद आपके दिमाग में साफ्टवेयर को लेकर कोई सवाल नही आयेगा।
आपको पता होना चाहिए कि कम्प्यूटर केवल अकेले काम नही कर सकता है। इसके काम करने के लिए प्रोग्राम का होना आवश्यक है। कम्प्यूटर प्रोग्राम के बिना काम नही कर सकता है। जब हम कोई डाटा कम्प्यूटर तक भेजते है तो हमारा काम साफ्टवेयर ही करता है।
ना की कम्प्यूटर करता है। जब हम कोई निर्देश कम्प्यूटर तक भेजते है तो प्रोग्राम मिलकर उस निर्देश को हल करते है।
साफ्टवेयर क्या होता है? Whta is software in hindi?
यदि हम साफ्टवेयर को परिभाषा से समझे कि साफ्टवेयर क्या होता है तो ऐसा सिस्टम है जिसे हम देख और छू नही सकते है। इसे केवल महसूस किया जाता है। इसका कोई भौतिक रूप नही होता है।
इसे केवल आभास कर सकते है समझ सकते है। लेकिन देख नही सकते है। यह प्रोग्राम निर्देशो की सहायता से आपका कम्प्यूटर निश्चित कार्यो को सम्पन्न करता है। साफ्टवेयर विभिन्न प्रकार के निर्देश को ग्रहण करके उसे चलाने का काम करता है।
साफ्टवेयर उपयोग के अनुसार चार प्रकार के होते है-
1) ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर ( Oprating system software)
2) एप्लिकेशन साफ्वेयर ( Application software )
3) यूटिलिटी साफ्टवेयर ( Utility software )
4) भाषानुवाद प्रोसेसर्स ( Language processer)
1) ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर-
ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर ऐसा रेडीमेड और आवश्यक साफ्टवेयर है। जो कम्प्यूटर को oprate करने के लिए किया जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर ही कम्प्यूटर को ऐसा बुध्दि देता है। जिससे input किए हुए कमांण्ड को समझ सके और अपने काम को जारी रखे।
जब हम कम्प्यूटर को कोई कमांण्ड देते है। तो अपना यह ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्वेयर उसका सिम्पल तरीके से अर्थ कम्प्यूटर को समझाता है। और दिए गए कार्य करने के लिए कम्प्यूटर हार्डवेयर को संचालित करता है।
यदि आपके मोबाइल या कम्प्यूटर में कोई ऑपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर नही है तो दूसरे साफ्टवेयर नही चला सकते है। क्योकि वह मोबाइल या कम्प्यूटर मर जाता है अर्थात निष्क्रिय हो जाता है।
2) एप्लीकेशन साफ्टवेयर -
ऐसे साफ्टवेयर जो आवश्यक काम के लिए यूज किया जाता है। एप्लीकेशन साफ्टवेयर कहलाता है।
जैसे- जब हम कोई डाटा लिखने या रिजल्ट की मार्कसिट निकलने के लिए या फिर आडियो या विडियो चलाने के लिए जो साफ्टवेयर प्रयोग करते है उसे ही एप्लीकेशन साफ्टवेयर कहते है।
3) यूटिलिटी साफ्टेवयर-
ऐसे जरूरी कार्य जो सबके लिए ही उपयोगी होता है तब कम्पनिया जो साफ्टवेयर बनाकर बेचते है उसे ही यूटिलिटी साफ्टवेयर कहते है। आप सभी को पता होगा कि आजकल जो कम्प्यूटर गेम खेलते है वह किसी कम्पनी के द्वारा बनाया गया साफ्टवेयर होता है। यही यूटिलिटी साफ्टेवयर कहलाता है।
4)भाषानुवाद प्रोसेसर्स-
आपने सभी ने हिन्दी से इग्लिश मे परिवर्तन करने वाले एप्लीकेशन के बारे में सुना होगा।
अत: जब हम कोई language को दूसरे language में परिवर्तित करते है। वही भाषानुवाद या लैग्वेज प्रोसेसर्स कहलाता है।
असेम्बलर, कम्पाइलर और इंटरप्रेटर ये सभी लैग्वेज या भाषानुवाद प्रोसेसर्स के उदाहरण है।
कम्प्यूटर हार्डवेयर और साफ्वेयर से सम्बन्धित कुछ शब्द है
जैसे स्कीनवेयर लाइववेयर फार्मवेयर
स्कीनवेयर-
कम्प्यूटर का जो ऊपरी भाग होता है उसे देखने के लिए कम्प्यूटर को खोलने की जरूरत नही पडती है उसे स्कीनवेयर कहते है।
जैसे जब सिस्टम कभी काम नही करता है तो साफ्टवेयर इंजीनियर आकर कम्प्यूटर को लाॅग ऑफ करके उसे सही कर देता है।
लाइववेयर-
लाइववेयर एक ऐसा चीज है जिसे हर कोई समझ सकता है ।
उदाहरण के लिए जब कोई व्यक्ति कम्प्यूटर को चलाता है या फिर कोई कम्प्यूटर सिखता है। वह सभी लाइववेयर कहलाते है।
फर्मवेयर-
कम्प्यूटर हार्डवेयर और साफ्टवेयर के सामान रूप को ही फर्मवेयर कहते है।
एक उदाहरण के माध्यम से समझते है जैसे कोई कैसेट है तो उसमे रिकार्ड हुआ आडियो साफ्टवेयर और कैसेट हार्डवेयर है तो इनके सामान रूप ही फर्मवेयर कहलाता है।
तो आपको यह पोस्ट पढकर अच्छा लगा होगा। और भी ऐसी नालेज की चीजे पढने के लिए visit kare
https://www.techdroidhindi.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें