इंटरनेट क्या है? यह कैसे काम करता है? What is internet in hindi

 इंटरनेट क्या है? What is internet in hindi?

आपने बहुत जगह इंटरनेट का नाम सुना है लेकिन क्या आप जानते है आखिर इंटरनेट क्या है? इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जो एक दूसरे को जोडने का काम करता है। अगर सरल भाषा में समझे तो दो या दो से अधिक कम्प्यूटर को जोडने का काम इंटरनेट का होता है। यह एक दूसरे के बीच सम्पर्क बनाने का काम करता है। 

इंटरनेट का पूरा नाम या फिर कहे इंटरनेट का फुल फार्म क्या है। तो इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है। क्योकि यह एक जगह स्थिर होकर काम नही करता यह पूरे विश्व में काम करता है। इसलिए इसे इंटरनेशनल नेटवर्क कहा जाता है।

इंटरनेट लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी है इसके बिना हम कोई work नही कर सकते है। इंटरनेट एक नेटवर्क है जो एक दूसरे को जोडता है। इंटरनेट का एक ओर नाम है 
www (world wide web) इसके कई ओर प्रकार है।

जो हम अपने मोबाइल या पी सी से कुछ भी देखते है तो वह इंटरनेट से ही सम्भव है। इंटरनेट से मिलने वाले Data प्रोटोकाल के द्वारा ही नियंत्रित किया जाता है। जब हम कही किसी से बाते करते है तो प्रोटोकाल के द्वारा ही सम्भव होता है। इसलिए इंटरनेट के बिना कोई भी काम नही हो सकता है।


       
इंटरनेट क्या है? इसका फुल फार्म



इंटरनेट का इतिहास-

इंटरनेट का जन्म 1960 से 1970 ई0 के बीच हुआ था और यह U S में हुआ था। लेकिन पूरी तरह डवलप नही हुआ था। फिर इसे ARPA ( Advance Research project Agency ) ने इसे पूरा बनाया। लेकिन इसकी खोज 1950 ई0 में विंट कर्फ ने किया था इसलिए इन्हे इंटरनेट का जनक भी कहा जाता है।

शुरूवात में  ARPA ने क्या किया कि कुछ कम्प्यूटर के माध्यम से इसे धीरे-धीरे विकसित करना शुरू किया और लोगो के पास शेयर करने लगा। अब अकेला एक व्यक्ति इंटरनेट को चला नही सकता। इसलिए वह शेयर किसी ओर के पास नही बल्कि किसी साइंटिस्ट, डवलपर, इंजीनीयर, प्रोफेसर के पास किया और फिर आज विश्व में इंटरनेट फैल चुका है। 

यह इंटरनेट भारत में कब आया होगा यह सवाल आपके मन में चल रहा होगा तो आपको बता दू कि इंटरनेट भारत में 15 अगस्त 1995 ई0 को आया और यह VSNL ( विदेश संचार निगल लिमिटेड ) के आधार पर आया। जो एक गर्वमेन्ट के काम करने के लिए आया।

फिर भारत सरकार ने इंटरनेट को प्राइवेट कम्पनियो को देना शुरू कर दिया। जैसे Airtel, Jio, Reliance, Vodafone etc अब यह सब  Data को खरीद कर लोगो तक पहुचाते है।



इंटरनेट के लाभ- 

इंटरनेट से कई लाभ है-
1) इटंरनेट से आज हम पुरे दुनिया में बात कर सकते है।
2) इससे घंटो का काम मिनटो में कर सकते है।
3) इसके माध्यम से आज हम सभी मनरोंजन करते है।
4) इंटरनेट से बैक में रूपये जमा और निकासी कर सकते है।
5) इसके जरिए ऑफिस का काम बहुत जल्द हो जाता है।
6) इंटरनेट के चलते हम किसी भी चीज की ड्राविंग कर सकते है।
7) इंटरनेट के कारण ही आज हम किसी को पैसे दे और ले भी सकते है।
8) इंटरनेट पर किसी भी डाकूमेंट को प्रकाशित करने से पेपर इत्यादि की बचत होती है।
9) इसके माध्यम से समय का भी बचत होता है।
10) यह लोगो के लिए उनकी मनपंसद चीजो को ढूढकर किसी ब्राउजर पर दे सकता है।
11) इसके जरिए कोई भी अपना जीवन बना सकता है।



इंटरनेट की हानियाॅ-

इंटरनेट से कुछ हानियाॅ भी है-
1) लोग इंटरनेट के माध्यम से लोगो के documents चोरी कर ले रहे है।
2) इसके जरिए लोगो के बैंक के पैसे निकल सकते है।
3) इससे लोग गलत चीजो को देखकर गलत कामो को करते है।
4) इंटरनेट से मोबाइल, कम्प्यूटर आदि मे वायरस का आना।
5) इंटरनेट के जरिए किसी के personal चीजो को चूरा सकते है।
6) इंटरनेट के माध्यम से लोगो के प्रूफ को hack  कर सकते है।
7) इंटरनेट के जरिए लोग बिगड सकते है।




इंटरनेट कैसे काम करता है?

जब हम कोई audio या video  मोबाइल या लैपटाॅप के जरिए से देखते है तो data center से data को एक उपकरण के माध्यम से सैटेलाइट तक भेजा जाता है और फिर वह सैटेलाइट उस data को आपके पास भेजता है। फिर हम कोई ऑफिस या बैंक से सम्बन्धित कार्य कर सकते है।

लेकिन क्या आपको पता है सैटेलाइट धरती से लगभग 22500 मील की दूरी पर है और data को वहा तक पहुचने में बहुत वक्त लग जाता है। जो बहुत गलत है।
यह इंटरनेट optical fiber network के बहुत ही जटिल तार के द्वारा किया जाता है जो data center से आपके device को जोडता है।

Data center उस data को आपके device के ip address के जरिये से भेजता है जो data center के पास फीड रहता है और इस प्रकार दुनिया भर के लोगो के पास इसी तरह उनके device के ip address पर data को भेछता रहता है। इसी तरह इंटरनेट काम करता है।




तो आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये। और भी ऐसी जानकारी के लिए visit के 
https://techdriodhindi.blogspot.com


टिप्पणियाँ